उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत ने उनके पार्टी छोड़ने की चर्चाओं को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि विरोधी उनके विरुद्ध इस प्रकार का मनगढ़ंत दुष्प्रचार कर रहे हैं। वह कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते उनके विरुद्ध इस तरह का दुष्प्रचार कर रहे हैं।