बागेश्वर के राजकीय जूनियर हाई स्कूल बिलौना में कोरोना पॉजिटिव छात्र मिलने पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। प्रधानाचार्य नूर अफजल ने बताया कि छात्र को जुकाम-बुखार होने की सूचना के बाद परिजनों ने उसकी जांच कराई थी। सुबह छात्र विद्यालय पहुंचा था, जिसके बाद उसके कोरोना पॉजटिव होने की रिपोर्ट मिली।