Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Mar 2023 2:00 pm IST


उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के पांच झटके, रिक्टर स्केल पर 2.5 रही तीव्रता


उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आधी रात लगातार एक के बाद एक भूकंप के पांच झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों से उत्तरकाशी के लोग दहशत में आ गए. लोग आधी रात घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों पर चले गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 2.5 मैग्नीट्यूड रही. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते जान माल की कोई हानि की खबर सामने नहीं आई है. उत्तरकाशी जिले में रविवार रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस हुआ. इसके बाद 5 से 10 मिनट के भीतर लगातार भूकंप में चार झटके महसूस किए गए. लगातार आए भूकंप के झटकों से उत्तरकाशी के लोग सहम उठे. लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए. जिला मुख्यालय में लोग घरों से बाहर सड़कों पर निकले. कुछ लोग रामलीला मैदान में सुरक्षित स्थान पर चले गए. ज्ञानसू और जोशियाड़ा में लोग डर के मारे बाहर सड़क किनारों पर चले गए. जिला आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों से कहीं से कोई जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है.उत्तरकाशी में लगातार आए भूकंप के झटकों को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. पुलिस के माध्यम से शहर भर में लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सतर्क रहते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की.