पौड़ी: जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी की बैठक में जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड सेंटरों का मानकों के अनुरूप संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड सेंटरों में मानक के अनुरूप कार्रवाई करे व हर महीने टॉक शॉ करे।बैठक में डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने सभी पंजीकृत सरकारी अस्पताल, निजी सेंटर में एक महीने के भीतर अनिवार्य रूप से एक्टिव ट्रेकर डिवाइस लगवाने, नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने कहा कि गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम के तहत जन-जागरूकता हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करें। ब्लाक, कालेज, ग्राम पंचायतों में वॉल पेंटिंग बनाए और पोस्टर, वर्कशॉप आदि कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक कर लिंगानुपात में सुधार लाया जाए। डीएम ने सभी तहसीलों के एसडीएम को एमओआईसी के साथ मिलकर नैदानिक स्थापन अधिनियम 2010 के तहत गैर पंजीकृत सेंटर के जांच करने को कहा।