नगर पंचायत नौगांव का मार्च 2022 से पहले अपना कार्यालय भवन बन जाएगा। शासन ने नव गठित नगर पंचायत को कार्यालय भवन निर्माण के लिए एक करोड़ की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति दी है। ब्लाक मुख्यालय के समीप भवन के लिए चिह्नित छह नाली भूमि के अधिग्रहण की कार्रवाई पहले ही पूरी हो चुकी है।
मुंगरा, मुराड़ी, नौगांव और धारी वल्ली ग्राम पंचायतों को मिलाकर बनी नगर पंचायत में वर्ष 2018 में पहली बार चुनाव हुए थे, तब से लेकर आज तक नगर पंचायत कार्यालय ब्लॉक मुख्यालय किराये पर लिए गए ग्राम्य विकास विभाग के दो कमरो में चल रहा है। किराये के दो कमरों में बैठ कर नगर पंचायत अध्यक्ष अपने कार्य निपटा रहे हैं। जबकि बोर्ड बैठकों के लिए ग्राम्य विकास विभाग के हाल को बुक करवाना पड़ता रहा है। अध्यक्ष शशि मोहन राणा का कहना है कि भवन निर्माण के लिए शासन ने एक करोड़ की मंजूरी मिली है। जल्द निविदा कर कार्य शुरू किया जाएगा।