हरिद्वार कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शहर में जगह-जगह लगाई जा रही वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में असमंजस का माहौल बना हुआ है गुरुवार को ललिता रो के पास स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को अतिरिक्त प्रयास करने पड़े वजह थी कि जल्दी ही वैक्सीन खत्म ना हो जाए इस आशंका के चलते बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच गए जबकि वहां अपनी सामान्य गति से ही वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा था भारी भीड़ के चलते एकबारगी तो सड़क पर जाम की भी स्थिति बन गई ऐसा कई अन्य सेंटरों पर भी देखने को मिल रहा है लोगों में इस बात को लेकर गए हैं कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया कोटा कम होने के चलते बंद ना हो जाए इसलिए लोग बिना व्यवस्थित तरीके के सेंटर पर पहुंच रहे हैं वैक्सीनेशन के नगर प्रभारी डॉक्टर नलिंद ओसवाल ने बताया कि शहर में वैक्सीनेशन सामान्य गति से चल रहा है. कोटा कितना मिलेगा यह है राज्य इकाई की ओर से केवल 8 घंटे पहले ही सूचित किया जाता है लेकिन भारी भीड़ को सेंड करो पर इसलिए उमड़ रही है क्योंकि लोग सभी सेंटरों का शेड्यूल देखे बिना ही एक ही सेंटर पर जमा हो जाते हैं जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर रोज किस सेंटर पर कितनी वैक्सीन उपलब्ध है इसकी सूची सेंटर वार जारी कर दी जाती है उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शेड्यूल देखने के बाद ही सेंटरो पर जाएं तब ऐसी कोई दिक्कत नहीं होगी।