Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Sep 2021 5:50 pm IST

वीडियो

जन्माष्टमी के पर्व पर " आर्ट इन मोशन " (Aim) डांस एकेडमी की खास प्रस्तुति



इस जन्माष्टमी आर्ट इन मोशन (Aim) डांस एकेडमी, आशीर्वाद एनक्लेव, बल्लूपुर, चकराता रोड़ से नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के साथ साथ, एकेडमी की संचालिका तथा मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती प्रियंका पांडे ने भी भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर होकर नृत्य किया ।
प्रियंका के अनुसार, देवभूमि इनसाइडर पर जबसे उनकी एकेडमी से नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों की प्रस्तुति दिखाई गई तबसे सैकड़ों की तादाद में उन्हें प्रशंसकों के बधाई संदेश आ चुके हैं ।
इससे प्रेरित होकर प्रियंका ने स्वयं अपने भी नृत्य की प्रस्तुति देवभूमि इनसाइडर पर दिखाए जाने की इच्छा जाहिर की । 
देवभूमि इनसाइडर के द्वारा मिली त्वरित प्रतिक्रिया से उन्हें लगता है कि देवभूमि इनसाइडर एक ऐसा प्लेटफार्म साबित हो रहा है जिसके दर्शकों की तादाद दिन ब दिन बढ़ती जा रही है तथा उस पर दिखाए जा रहे समाचार तथा अन्य विषयों को देखने के साथ साथ दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है ।