DevBhoomi Insider Desk • Fri, 8 Oct 2021 6:30 pm IST
वीडियो
डेंटिस्ट की फीस थी ज्यादा , महिला ने खुद ही निकालें अपने 11 दांत
दांतों की समस्या होने पर आमतौर पर लोग के डेंटिस्ट के पास जाते हैं और अपना इलाज कराते हैं । लेकिन ब्रिटेन की एक महिला ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि लोग देखकर हैरान हैं यहां डैनियल वाट्स नाम की एक महिला ने खुद अपने 11 दांत इसलिए उखाड़ डालें क्योंकि उसके पास प्राइवेट डेंटिस्ट के जाने के पैसे नहीं थे । जानकारी के मूताबिक महिला ने कहा है कि वह अपने क्षेत्र के सरकारी हॉस्पिटल में गई थी, लेकिन वहां कोई डेंटिस्ट नहीं था और प्राइवेट डॉक्टर के पास जाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे । इसीलिए उसने खुद से एक-एक करके अपने 11 दांत उखाड़ दिए ।डेनिएल वाट्स ने पिछले तीन सालों में अपने 11 दांत उखाड़े हैं । उसका कहना है कि प्राइवेट डॉक्टर की फीस भरना उसके लिए मुमकिन नहीं था । ऐसे में मजबूरी में अपने खराब दांतों को निकालना पड़ा ।