बागेश्वर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नारी निकेतन अल्मोड़ा में रह रहे लोगों को कानून की जानकारी दी। इसके अलावा राजकीय बाल गृह किशोरी अल्मोड़ा, राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह अल्मोड़ा एवं जिला कारागार अल्मोड़ा में शिविर लगाया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू सिंह मुंडे ने प्राधिकरण के क्रियाकलापों एवं नालसा द्वारा महिलाओं के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।