Read in App


• Thu, 1 Apr 2021 10:11 am IST


पिथौरागढ़ : 2 शहीदों के आश्रितों को मिली सरकारी नौकरी


सरकार ने पिथौरागढ़ की दो महिलाओं को शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की योजना के तहत सरकारी सेवा में समायोजित किया है। इनमें एक शहीद की पत्नी, तो दूसरी शहीद की बहन है। इन दोनों लाभार्थी महिलाओं का राजस्व विभाग में समायोजन किया गया है।


उत्तराखंड में शहीदों की आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की योजना लागू है। इस योजना के तहत कुछ समय पूर्व पिथौरागढ़ के दो शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने का प्रस्ताव पिथौरागढ़ जिला प्रशासन द्वारा शासन को भेजा गया था। इस पर प्रदेश सरकार ने मुहर लगा दी है।