पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस सजग हो गई है। यातायात नियमों के उल्लंघन में पुलिस ने 16 वाहनों का चालान किया। वहीं रेट्रो साइलेंसर लगाने पर एक बाइक सीज की गई। यातायात प्रभारी प्रताप सिंह नेगी ने कहा यातायत के नियम तोड़ने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। कहा आगे भी अभियान जारी रहेगा। पुलिस की इस कार्रवाई से नाबालिक वाहन चालकों में भी हड़कंप है।