Read in App


• Mon, 19 Jul 2021 8:41 am IST


दो पेट्रोल पंप पर चोरी, नगदी सहित दो गिरफ्तार


हरिद्वार। ज्वालापुर में दो पेट्रोल पंप से करीब 55 हजार की नगदी चोरी कर ली गई।  ज्वालापुर पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पुलिस ने चोरी के 8 हजार रुपये बरामद भी किये हैं। बताया जाता है कि दोनो आरोपी जुआ खेलता है। पुलिस के अनुसार विष्णुगार्डन कनखल निवासी गौरव बहल ने ज्वालापुर पुलिस को शिकायत कर बताया कि जुर्स कंट्री ज्वालापुर के पास हरिकृपा फिलिंग स्टेशन से 15 जुलाई की रात कुछ लोगों ने  उनके आफिस में घुसकर वहां  से एक मोबाईल फोन और व पचास हजार रुपये चुरा लिए। चोरी करने वाले आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर शिव विहार ज्वालापुर निवासी सतीश चौहान  ने शिकायत देकर बताया कि वह ज्वालापुर रेलवे रोड स्थित मुरारीलाल शेखरचंद जैन एचपी पेट्रोल पंप के मैनेजर हैं। 14 जुलाई को शाम साढ़े सात बजे ऑफिस की दराज में रखे पांच हजार रुपये किसी ने चोरी कर लिए। ज्वालापुर के कोतवाल सीसी नैथानी ने बताया कि चोरी करने के दो आरोपियों को नहर पटरी से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम आसिफ पुत्र सईद निवासी सलेमपुर रानीपुर और अफजाल पुत्र इस्लाम निवासी पांवधोई ज्वालापुर बताया है।