DevBhoomi Insider Desk • Wed, 29 Dec 2021 6:36 pm IST
सुमननगर लोगों को सीवर की समस्या से मिलेगी मिजात
रायपुर के सुमननगर नगर क्षेत्र के लोगों की सीवर की समस्या दूर हो गयी है। यहां 3.72 एमएलडी का सीवर पम्पिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। करीब चार करोड़ की लागत से बने इस स्टेशन की लोकार्पण बुधवार को रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने किया।