चंपावत : डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने रोडवेज स्टेशन के समीप खाली पड़ी सरकारी भूमि पर अस्थाई पार्किंग बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर क्षेत्र में खाली पड़ी सरकारी भूमि में आवश्यकतानुसार पार्किंग बनाने को कहा। डीएम ने सोमवार देर सायं नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने एसडीएम सदर अनिल चन्याल को नगर क्षेत्र में खाली पड़ी सरकारी भूमि की जियो टैगिंग करवाने को कहा। पर्यटन, पालिका, राजस्व और कार्यदायी संस्थाओं के साथ मिल कर आवश्यकतानुसार पार्किंग निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बस स्टेशन के समीप खाली जमीन पर तत्काल मशीन लगा कर अस्थाई पार्किंग बनाने के निर्देश दिए। बस स्टेशन के सार्वजनिक शौचालय की सफाई और मरम्मत दो दिन के भीतर करने को कहा।