Read in App


• Mon, 20 May 2024 3:53 pm IST


टनकपुर में जल स्रोतों का पानी होने लगा कम ,बूँद-बूँद के लिए तरस रहें वन्यजी


टनकपुर (चंपावत)। भीषण गर्मी से जंगलों में आग की घटनाओं के साथ ही जल स्रोतों का पानी कम होने लगा है। इस पर वन विभाग सक्रिय हो गया है। अकेले दोगाड़ी वन रेंज में विभाग ने करीब 24 तालाबों की सफाई कर पानी भर दिया है।
रेंजर रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि दो नए तालाब बना दिए हैं और वन कर्मियों को तालाबों के पानी पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार मौसम का मिजाज गर्म होने से अभी तक बरसात कम हुई है। इससे जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ गई है। साथ ही जंगलों के अंदर के छोटे-छोटे जल स्रोतों का पानी कम होने लगा है। इससे वन्यजीवों को भी पानी के लिए दिक्कत होने लगी है।

रेंजर ने बताया कि वर्तमान में रेंज के अंतर्गत हाथियों के झुंडों का विचरण भी हो रहा है। साथ ही हिरन, चीतल आदि वन्यजीव भी अच्छी संख्या में हैं। जंगल में 23 पुराने तालाब हैं और दो नए तालाब और बना दिए हैं पुराने तालाबों की सफाई करा दी है। तालाबों में पानी कम न हो इसके लिए कर्मियों को निर्देशित किया गया है।