Read in App


• Wed, 28 Apr 2021 4:57 pm IST


QR Code को स्कैन कर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस के दबोचा


ऑनलाइन बैंकिंग एप के क्यू आर कोड को स्कैन कर लाखों रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक ठग को चम्पावत पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

एसपी लोकेश्वर सिंह ने साइबर क्राईम/इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से किये जाने वाले अपराधो की रोकथाम एवं इस प्रकार के अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए साइबर सेल को निर्दशित किया है। इस क्रम में मार्च 2021 में थाना रीठासाहिब के डाबरी निवासी कैलाश चंद्र टिटगाई पुत्र भैरव दत्त टिटगाई को एक साइबर ठग ने उन्हें कॉल कर अपना रिश्तेदार बताया। ठग ने घर पैसे भेजने की बात कहकर पैसे खाते में ट्रांसफर न होने की बात बताई। इस पर उसने क्यू आर कोड भेजकर उसे स्कैन कर ले और उसके पैसे उसके खाते में चले जाएंगे। युवक ने ठग की बात को विश्वास कर क्यूआर कोड को स्कैन तो 25 हजार रुपये कट गए। तीन अन्य बार भी उसने यही किया। साईबर ठग द्वारा भेजे गये क्यूआर कोड को बार-बार स्कैन करने के बाद भी रुपये कैलाश के खाते में नहीं मिलने पर ठग पर शक हुआ और जांच की तो पता चला उसके खाते से एक लाख रुपये निकल गए। पीडि़त की तहरीर पर थाने में धारा 420 आईपीसी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच कोतवाल धीरेंद्र कुमार को दी।