Read in App


• Tue, 9 Apr 2024 3:13 pm IST


बागेश्वर में जंगल पार्टी करने वालों के खिलाफ वन विभाग सख्त , छोटी सी सिगरेट से धधक उठते हैं वन


बागेश्वर। जिले में वनाग्नि के बढ़ते मामलों के बीच वन विभाग ने जंगल पार्टी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। छतीना के जंगल में पार्टी कर रहे युवाओं को वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर खदेड़ा। लोगों से फायर सीजन के दौरान जंगल पार्टी करने से बचने की अपील की है।जिले में वनाग्नि के सात मामले अब तक दर्ज हो चुके हैं। विभाग का मानना है कि कहीं अराजक तत्व वनों को आग लगा रहे हैं तो कहीं लोगों की लापरवाही या भूल से जंगल जल रहे हैं। छुट्टी के दिन जंगल पार्टी करने वाले लोग भी आग लगने का कारण बन रहे हैं। पार्टी के दौरान युवा जंगल में खाना बनाते हैं। कहीं पर सिगरेट और शराब का सेवन भी किया जाता है। ऐसे में आग लगने का खतरा बना रहता है। ऐसे ही एक मामले में विभाग ने जंगल पार्टी कर रहे युवाओं की टोली को खदेड़ा। रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि छतीना के जंगल में कुछ युवा जंगल पार्टी कर रहे थे। एक ओर खाना बन रहा था, जबकि दूसरी ओर जुआ चल रहा था। सूचना टीम मौके पर गई तो पार्टी कर रहे लोग भाग खड़े हुए।