सैन्य धाम निर्माण के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से चलाई जा रही सैनिक सम्मान यात्रा रविवार को देवप्रयाग के गोर्थीकांडा गांव पहुंची। जहां यात्रा के तहत शहीद सैनिक शैलान सिंह के घर से मिट्टी एकत्र की गई। राइफलमैन शैलान सिंह 2 मार्च-2003 को ऑपरेशन पराक्रम के दौरान शहीद हो गए थे । सैनिक के घर से मिट्टी एकत्रित करने के लिए सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सेनानिवृत्त सूबेदार डीएस बागड़ी, शहीद सम्मान यात्रा के ब्लॉक प्रतिनिधि सेना निवृत्त सैनिक दिनेश रौथान, पूर्व सैनिक राजकुमार सहित ग्राम विकास अधिकारी विनोद बिष्ट यहां पहुंचे।