रुद्रपुर। भारतीय किसान संघ से जुड़ीं महिलाएं 26 अक्तूबर को देहरादून सचिवालय पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगी। मंगलवार को संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सदस्यता बनाने, ग्राम समिति गठित करने, विकास खंड स्तरीय समिति गठित करने आदि पर चर्चा हुई। निर्णय लिया कि महिलाएं कृषि यंत्रों पर जीएसटी खत्म, लागत के अनुसार लाभकारी मूल्य, कृषि सम्मन निधि में वृद्धि करने आदि मांगों को लेकर देहरादून में प्रदर्शन करेंगी। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष केके तिवारी ने बताया कि अब महिलाएं सरकार से किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगी।