चंपावत : स्वाला में पहली नवरात्रि से रामलीला का आयोजन किया जाएगा। कमेटी अध्यक्ष जगदीश भट्ट ने बताया कि रामलीला को लेकर कलाकारों को तालीम दी जा रही है। बताया कि राम की भूमिका सूरज भट्ट, लक्ष्मण की उमेश भट्ट, सीता की भूमिका विकास भट्ट निभाएंगे। कलाकारों को तालीम तबला वादका बलदेव भट्ट, तुलसी दत्त, ईश्वरी दत्त, भुवन चंद्र्र आदि दे रहे हैं।