Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Sep 2022 9:00 pm IST

नेशनल

गुपचुप तरीके से पाकिस्तान पहुंची 15 सदस्यीय एफएटीएफ टीम, जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह...


आतंकी फंडिंग पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानि एफएटीएफ ने चुपचाप पाकिस्तान का दौरा पूरा कर लिया है।

बताया जा रहा है कि, एफएटीएफ की 15 सदस्यीय टीम गुपचुप तरीके से पाकिस्तान पहुंची थी। वहीं फ्रांस की राजधानी पेरिस में अक्तूबर के महीने में एक अहम बैठक होनी है। जिसमें पड़ोसी देश के भविष्य पर फैसला होना है। 

पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, एफएटीएफ की टीम को राष्ट्रीय प्रोटोकॉल दिया गया था। 29 अगस्त से 2 सितंबर तक टीम देश में थी। इधर, इकोनॉमिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की तरफ से एफएटीएफ सचिवालय के लिए 7 लाख रुपये के खास अनुदान दिया गया था। इसमें टीम के रुकने, खाने आदि का इंतजाम किया गया था। 

बता दें कि, इस सीक्रेट दौरे में एफएटीएफ के प्रतिनिधिदल ने जरूरी अथॉरिटीज के साथ कई बैठक की, साथ ही उन कदमों को भी जांचा परखा जो पाकिस्तान ने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग को रोकने के लिए उठाए थे।