DevBhoomi Insider Desk • Tue, 19 Oct 2021 8:12 am IST
बचाव और राहत कार्यों के लिए हरसंभव मदद देगा केंद्र
आपदा की दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखंड में रविवार से लगातार हो रही बारिश और बचाव एवं राहत कार्यों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मोर्चे पर डटे रहे। सभी जिलों में मशीनरी अलर्ट मोड पर है। साथ ही मुख्यमंत्री स्वयं सभी जिलाधिकारियों से निरंतर अपडेट लेते रहे। सोमवार को उन्होंने सचिवालय स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उधर, केंद्र सरकार भी स्थिति पर नजर रखे हुए है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी को फोन कर राज्य में भारी वर्षा से बचाव व राहत कार्यों की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही भरोसा दिलाया कि केंद्र से उत्तराखंड को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी।