Read in App


• Tue, 21 May 2024 3:55 pm IST

अपराध

रुद्रपुर में स्मैक तस्कर गिरफ्तार....तेल चोरी करने वाले गिरोह का भी भंडाफोड़


रुद्रपुर: उधमसिंह नगर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन संदिग्ध फरार चल रहे है, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. पहला मामला रुद्रपुर कोतवाली और दूसरा पंतनगर थाना क्षेत्र का है.रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 40 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब डेढ लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रमपुरा इलाके से एक युवक से स्मैक खरीद कर लाता और उसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचा करता था.

वहीं, पंतनगर थाना पुलिस ने ट्राले से तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सिडकुल चौकी पुलिस ने दो डीजल चोर को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के दो सदस्य फरार चल रहे है.दरअसल, संजीव मुंज्याल निवासी महेशपुरा रुद्रपुर ने पंतनगर थाना पुलिस को इस मामले में तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने बताया था कि बीती 12 मई को उनकी गाड़ी संख्या NL01AG1694 माल लोड करने के लिए पंतनगर स्थित सिडकुल में गई थी. माल लोड होने के बाद ड्राइवर Nestle कम्पनी के पास गाड़ी साइड में लगाकर सो गया था. रात में अज्ञात चार लोगों ने ट्राले के टैंक का ताला तोड़ कर उसमे से चार सौ लीटर डीजल चुरा लिया.पुलिस ने इस मामले में जितेन्द्र सिंह निवासी 120/2 बिशरत नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी और नूर मोहम्मद निवासी बिशरात नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर यूपी को ब्लाक रोड रुद्रपुर उधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक मोटर पम्प, 2 प्लास्टिक पाइप, 3 प्लास्टिक की जरकीन में 100 लीटर डीजल, एक खाली जरकीन, एक तमंचा और एक डस्टर कार बरामद की है, जबकि सर्वजोत उर्फ साबा व गुरजोत निवासीगण बिलासपुर फरार चल रहे है.