Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Feb 2022 1:19 pm IST


बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए अब नहीं लगाने होंगे चक्कर


आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए अब परिजनों को बैंक या डाकघरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिले की 10 बाल विकास परियोजनाओं में आधार कार्ड सेंटर स्थापित हो गए हैं। नया आधार कार्ड बनवाने के लिए 100 रुपये तो संशोधन के लिए 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। जिले की 10 बाल विकास परियोजनाओं में पांच वर्ष तक के एक लाख 94 हजार 698 बच्चे पंजीकृत हैं। नए आधार कार्ड बनाने व उनमें बदलाव करने के लिए परिजनों को डाकघर या बैंकों के आधार सेंटर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश के बाद वर्ष 2021 मार्च में जिले की बाल विकास परियोजनाओं में बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए डेस्कटॉप, प्रिंटर, स्लैप फिंगरस्ट्रिप स्कैनर, आइरिस स्कैनर और जीपीएस डिवाइस रख ली गई थी, लेकिन एजेंसी की ओर से स्टाफ को ट्रेनिंग न देने पर मामला ठंडे बस्ते में चला गया।