Read in App


• Wed, 10 Mar 2021 10:15 am IST


खेत में ही बर्बाद हो रहे सिटरस फल


चंपावत-नेपाल सीमा के रौसाल क्षेत्र के आसपास के गांव के सिटरस फलों का खास स्वाद है। पहाड़ में उत्पादन भी खूब होता है, लेकिन इन फलों की कीमत पाने को ग्रामीणों को एड़ीचोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। नौबत यह कि बाजार में ग्राहकों को 15 से 20 रुपये किलो में मिलने वाला माल्टा खेतों में ही फेंकना पड़ रहा है।