हेलंग घाटी से घास ले जाती ग्रामीण महिलाओं के मामले में सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश
उत्तराखंड के चमोली जिले के हेलंग घाटी में ग्रामीण महिलाओं से घास छीनने का मामला सामने आया था। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर मौजूद अधिकारियों की निंदा की जा रही थी। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मामले की जांच जिलाधिकारी से कराए जाने की बात कहते हुए उक्त महिलाओं को ही गलत ठहरा दिया था। वहीँ हेलंग में महिलाओं से घास छीनने के मामले में पीड़ित महिलाओं और भाकपा माले ने मुख्यमंत्री से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी। अब इस मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।