उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के आसपास जंगल में फैली आग के धुएं के कारण वायुसेना ने सोमवार को चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर होने वाला अभ्यास रद कर दिया।
रविवार को जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर इस हवाई पट्टी पर वायुसेना ने रात को नाइट सिग्नल लाइट की मदद से हेलीकाप्टर से लैंडिंग और टेकआफ किया। दो दिवसीय इस अभ्यास का सोमवार को अंतिम दिन था।
सुलग रहे हैं आसपास के जंगल
उत्तरकाशी में इन दिनों जिला मुख्यालय के साथ ही आसपास के जंगल सुलग रहे हैं। चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी के प्रोजेक्ट मैनेजर घनश्याम सिंह ने बताया कि आसपास के इलाके में फैले धुएं के कारण दृश्यता प्रभावित होने से वायुसेना ने अंतिम दिन अभ्यास न करने का निर्णय लिया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अब वायुसेना कब अभ्यास करेगी।