देहरादून। आइएसबीटी स्थित ब्लैक स्टोन स्पा सेंटर से आत्महत्या का मामला सामने आया है। स्पा सेंटर में मालिक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से देसी कट्टा कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि सतवीर चौधरी निवासी पूजा बिहार, टीपी नगर मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले थे। वह काफी समय से स्पा सेंटर का संचालन कर रहे थे।