बागेश्वर : कोतवाली पुलिस ने छह पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ़्तार कर वाहन सीज कर लिया है। आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा। मंडलसेरा बाईपास पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने कपकोट के गांव गडेरा निवासी नीरज आर्या(30) को पकड़ा। वह यूके- 02-टीए-2165 बोलेरो वाहन से शराब ले जा रहा था। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि वाहन में छह पेटी शराब मिली। आरोपी को आबकारी अधिनियम में निरुद्ध किया है। टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक खुशवंत सिंह, कांस्टेबल सुनील बहुगुणा, नरेंद्र गोस्वामी आदि शामिल थे।