मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां पर पुलिस ने मृतक युवक को आरोपी बनाकर कोर्ट में पेश किया. दरअसल, आरोपी ड्राइवर ने व्यापारी के रुपये हड़पने के लिए खुद को ही मरा साबित कर दिया था. अपनी मौत की पूरी प्लानिंग कर वह रुपये लेकर गायब हो गया था. पुलिस ने जब लाश का #DNA मृतक से परिजनों से किया तो वह मैच नहीं हुआ. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश करती रही और 10 महीने बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया