Read in App


• Thu, 27 May 2021 11:45 am IST


बोल्डर गिरने से एक मजदूर की मौत, दो घायल


चमोली-बदरीनाथ हाईवे पर हाथी पर्वत की तलहटी में सड़क कटिंग कार्य में लगे मजदूरों के ऊपर बोल्डर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हुए हैं। जोशीमठ थाना एसआई हेमकांत सेमवाल ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे बदरीनाथ हाईवे पर हाथी पर्वत के नीचे बीआरओ के कई मजदूर काम में लगे थे, तभी अचानक पहाड़ी से बोल्डर हाईवे पर आ गए। बोल्डर की चपेट में आने से नरेश (32) पुत्र करन बहादुर, शिमला, हिमाचल प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्णा पुत्र मथ्यवीर्य, ग्राम-तलियाचर, जुमला, नेपाल व प्रेम सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी रविग्राम, जोशीमठ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी जोशीमठ में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।