Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Jan 2023 4:31 pm IST


पौड़ी में युवाओं ने निकाली बाइक रैली


पौड़ी  :  सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को पौड़ी में परिवहन महकमे के तत्वावधान में युवाओं ने बाइक रैली निकाली और लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक भी किया। रैली को कंडोलिया से विधायक और डीएम पौड़ी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी।कंडोलिया से शुरू युवाओं की बाइक रैली को विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, डीएम पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बाइक रैली पौड़ी कंडोलिया से छतरी धार, एजेंसी चौक, होते हुए फिर कंडोलिया तक पहुंची। इस दौरान बाइक सवारों ने एंबूलेंस को रास्ता दे, दो पहिया वाहन में स्टंट न करे, शराब पीकर वाहन न चलाएं, दो पहिया वाहन में हेल्मेट पहने आदि जैसे नारे भी लिखी तख्तियां भी ली हुई थी। संभागीय परिवहन अधिकारी अनिता चंद की अगुवाई में महकमे ने लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारियां देते हुए जागरूक भी किया।