स्वापक नियंत्रण ब्यूरो यानि एनसीबी की मुंबई इकाई ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया है। विभाग ने 4.5 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्त करने की है।
एनसीबी ने मेफेड्रोन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, मादक पदार्थ जब्त किए जाने के बाद गिरोह के सरगना और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 36 लाख रुपये नकद तथा 7.8 लाख रुपये का सोना भी बरामद किया।
दरअसल, एनसीबी को सूचना मिली थी कि, ये गिरोह ठाणे इलाके से काम कर रहा है। वहीं अन्य राज्यों से खरीदी गई मेफेड्रोन की मुंबई, ठाणे और पड़ोसी इलाकों में आपूर्ति की जा रही है।