Read in App


• Thu, 8 Feb 2024 10:00 am IST


लिव इन रिलेशनशिप को मान्यता देना देवभूमि का अपमान : भुवन कापड़ी


उत्तराखंड विधानसभा सत्र में आज यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चर्चा हो रही है. जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम विधायकों ने अपनी बात रखी. इसी बीच उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने यूसीसी पर असहमति जताते हुए कहा कि लिव इन रिलेशनशिप को मान्यता देना उत्तराखंड देवभूमि को अपमानित करना है. उन्होंने कहा कि लिव इन रिलेशन शब्द ही उत्तराखंड के लिहाज से सही नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार इस बिल के सहारे जनता पर कुछ ऐसा थोपना चाहती है, जो किसी भी सूरत में सही नहीं है.

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए लड़का-लड़की को यूसीसी के तहत रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. जिससे कोई भी व्यक्ति 'सूचना के अधिकार नियम 2005' के तहत लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले लड़का-लड़की का डॉक्यूमेंट निकाल सकता है. ऐसे में उस लड़का और लड़की के भविष्य पर खतरा मंडराएगा और उनसे कोई शादी नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि यूसीसी लागू करने का फैसला परिपक्व राजनीति या सरकार द्वारा नहीं लिया गया है, बल्कि ये फैसला बचकाने लोगों द्वारा लिया गया है.