Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Aug 2022 5:12 pm IST

खेल

फिटनेस कैंप के लिए शनिवार को NCA पहुंचेगी टीम इंडिया


एशिया कप 2022 टी20 टूर्नामेंट 27 अगस्त को यूएई में शुरू होगा और इसकी तैयारी के लिए अब सिर्फ कुछ दिन बचे हुए हैं। भारतीय टीम ने पिछले दो सीजन में ट्रॉफी जीती है और इस बार भी भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत सहित 6 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत, पाकिस्तान और क्वालीफाईंग टूर्नामेंट जीतने वाली टीम ग्रुप ए में शामिल है, जबकि श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ग्रुप बी में है। सभी मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे) शुरू होंगे। दुबई में दस मैच और शारजाह में तीन मैच होंगे। प्रतियोगिता में छठी टीम निर्धारित करने के लिए क्वालीफाइंग दौर 20 अगस्त से ओमान में शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली टीमें यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग हैं। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त को होने वाले मुकाबले के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। इसके अगले ही दिन ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, जिसके बाद भारतीय टीम 31 अगस्त को अपना अगला मुकाबला खेलेगी।