Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Apr 2022 11:12 am IST


धमाकों से दहला ऋषिकेश, एक के बाद एक 6 सिलेंडर हुए ब्लास्ट


तीर्थनगरी ऋषिकेश के शिवाजी नगर स्थित गली नंबर 16 में एक टेंट हाउस स्टोरेज में अचानक आग लग गई. जिसके कारण स्टोर में रखे करीब 6 सिलेंडर एक के बाद ब्लास्ट हो गए. वहीं, इस घटना से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. वहीं, घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई है. हालांकि, इससे पहले स्थानीय लोगों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था. जानकारी के मुताबिक, टेंट हाउस के स्टोरेज में अचानक आग लग गई. इस स्टोरेज में टेंट का सामान और एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे. जिसके बाद इन सिलेंडरों में आग लगने के कारण एक के बाद एक धमाके हुए. गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.