बागेश्वर ( धरमघर ) : भाजपा दुग-नाकुरी मंडल की कार्यसमिति शुरू हो गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत भौर्याल, जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, मंडल प्रभारी आनंद धपोला ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भौर्याल ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा व निकाय चुनाव के लिए अभी से कमर कसने को कहा है। मंडल अध्यक्ष बहादुर खाती ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विधायक प्रतिनिधि योगेश हरड़िया, नवीन पांडे, कुंदन रैखोला, कैलाश पांडेय आदि मौजूद रहे।