लक्सरः हरिद्वार जिले के लक्सर में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने अवैध खनन में शामिल 6 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया है. साथ ही एक खनन माफिया को भी अरेस्ट किया है. दरअसल, लक्सर में गंगा से सटे इलाकों में प्रतिबंधों के बावजूद भी धड़ल्ले से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है. माफिया बेखौफ दिन रात खनन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन कार्रवाई की जहमत नहीं उठा पा रहा है, लेकिन अब लगातार शिकायतें मिलने पर पुलिस हरकत में आई है. इसी कड़ी में पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए रंजीतपुर गांव के पास से अवैध खनन में शामिल ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया है.साथ ही रंजीतपुर गांव के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम इकराम है. इकराम लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर बरहमपुर गांव का रहने वाला है. वहीं, लक्सर के बीकमपुर और सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने भी दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को अवैध खनन में पकड़ा है, लेकिन खनन माफिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.