Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 May 2022 5:48 pm IST


हिंदू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधा विदेशी जोड़ा


उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम में एक विदेशी जोड़ा हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधा। पवित्र धाम में स्थित भगीरथ शिला पर तीर्थपुरोहितों ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ विवाह संपन्न कराया। गंगोत्री में विदेशी जोड़े का विवाह देश-विदेश के श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। चारधाम यात्रा के बीच जिले के गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में बड़ी संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालु मां गंगा व यमुना के दर्शन को पहुंच रहे हैं। करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक गंगोत्री धाम में मंगलवार को पनामा कंट्री से एक विदेशी जोड़ा भी हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेने यहां पहुंचा। दूल्हा जोस गोंजालेन और दुल्हन फिलिजाबेथ गंगोत्री धाम में एक दिन पहले ही विवाह रचाने गंगोत्री धाम पहुंचे। सुबह गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित आचार्य विपिन सेमवाल व अध्यक्ष गंगा पुरोहित सभा के पवन सेमवाल ने भगीरथ शिला पर पूजा अर्चना के साथ जोड़े का विवाह संपन्न कराया।