Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Feb 2023 2:30 am IST

मनोरंजन

Bigg Boss 16: सुंबुल नहीं बल्कि ये कंटेस्टेंट होगा घर से बेघर, कटघरे में खड़े किये जायेंगे शिव ठाकरे


कलर्स चैनल पर  प्रसारित हो रहा पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ अब अपने फिनाले के बेहद करीब है। ऐसे में   सभी कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत और प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं अभी तक जिस शख्स को विनर के रूप में देखा जा रहा था। कहा जा रहा है कि वह इस हफ्ते बेघर से जायेगा। आपको बता दें कि इस हफ्ते वीकेंड का वार सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट करने वाले हैं, जो शिव ठाकरे को कटघरे में खड़ा करते नजर आएंगे।
जी हां इस वीकेंड का वार में शिव ठाकरे करण जौहर के निशाने पर रहेंगे।वह शिव को कटघरे में खड़ा करेंगे और उनसे सुंबुल तौकीर खान के बारे में बात करते हुए दिखाई देंगे।  इस दौरान करण कहते हैं, “पिछले 3-4 दिनों से मंडली सुंबुल से खुश नहीं है, न किसी ने सुंबुल को कंफ्रंट किया है और ना सुंबुल को समझाने की कोशिश की है, तो ये नंबर गेम नहीं है।'इसके बाद करण शिव से पूछते हैं कि किसकी वजह से मंडली टूटेगी। इस पर निमृत कहती हैं कि, किसी की वजह से नहीं, जबकि शिव सुंबुल का नाम लेते हैं। शो को होस्ट कर रहे करण जौहर शिव ठाकरे को बताते हैं कि इस हफ्ते एलिमिनेशन हो रहा है और उन्हें सबसे कम वोट्स मिले हैं इसलिए उन्हें ‘बिग बॉस’ से जाना होगा। खुद के नॉमिनेट होने की बात सुनकर शिव रोते हुए बाहर की तरफ जाने लगते हैं, तो सभी उनसे मिलने के लिए उनके पास जाते हैं।