Read in App


• Sat, 29 May 2021 8:04 am IST


सरकार के खिलाफ महा नगर व्यापार मंडल का प्रदर्शन


हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ रोष जताया। सुनील सेठी ने कहा कि भूखमरी की कगार पर खड़े व्यापारी लगातार सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है। सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला व्यापारी आज राहत के लिए सरकार की तरफ देख रहा है। लेकिन सरकार ने ठान लिया है कि व्यापारी को कोई राहत नही देगी। व्यापारियों की खस्ता आर्थिक हालत को देखते हुए अब सरकार को सभी प्रतिष्ठान खोलने की अनुमिति देनी चाहिए अन्यथा सरकारी कार्यालय भी बंद किए जाएं। ट्रैवल, होटल सहित सभी व्यापारी अपने-अपने स्तर से अपनी पीड़ा सरकार के समक्ष रख रहे हैं। लेकिन कुम्भकर्णी नींद में सोई सरकार अब तक टस से मस नही हुई। बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार ने अब तक बिजली, पानी के बिल व स्कूल फीस तक माफ नहीं करी। सेठी ने कहा कि यदि सरकार व्यापारियों की हितैषी होती तो मदद अवश्य करती। राहत की मांग करते करते व्यापारियों का सब्र टूट चुका है। सरकार के अड़ियल रवैये का जवाब व्यापारी 2022 में राज्य सरकार को देंगे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को यदि व्यापारियों की जरा भी चिंता है तो उनकी पीड़ा को समझते हुए सभी प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति जारी करनी चाहिए। रोष जताने वालों में राजेश सुखीजा, सोनू सुखीजा, रवि प्रकाश, विनोद कुमार, योगेश अरोड़ा, राजेश शर्मा, राजू कुमार आदि शामिल रहे।