बागेश्वर: ग्राम पंचायत हरसीला के ग्रामीणों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती और स्थानीय स्तर पर बेचा जा रहे नशे को बंद कराने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ग्राम प्रधान हरीश नेगी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि प्राथमिक विद्यालय में 2016-17 से अभी तक कोई अध्यापक को स्थायी चार्ज शिक्षा विभाग नहीं दे सका है। एक माह के भीतर बदल-बदल कर शिक्षकों को भेजा जा रहा है।