चमोली-आगामी मई माह में चारधाम यात्रा के आयोजन को देखते हुए नगर पंचायत बदरीनाथ का 21 सदस्यीय दल भी बदरीनाथ धाम पहुंच गया है। दल में शामिल पर्यावरण मित्रों ने बदरीनाथ परिसर के साथ ही आस्था पथ की साफ-सफाई का काम भी शुरू कर दिया है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि दल में पर्यावरण मित्रों के साथ ही नगर पंचायत का स्टाफ भी बदरीनाथ धाम पहुंचा है। धाम में यात्रा से पूर्व साफ-सफाई, पथ प्रकाश केे साथ ही यात्रा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।