मोरी ब्लाक के लिवाड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोग घायल हो गए। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे आकाशीय बिजली गिरने से गांव के पास रह रहे जगवीर, गुलदार, बुद्धि सिंह, जयदेवी व एक अन्य घायल हो गए। तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। कानूनगो जिनेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके के लिए भेजा गया है।