Read in App


• Tue, 30 Mar 2021 12:19 pm IST


अवैध खनन में वाहन पकड़ा गया तो मदद नहीं करूंगा : दीवान


नैनीताल-ट्रांसपोर्टर नगर में आयोजित होली मिलन समारोह में ट्रांसपोर्टरों ने फिर से खनन शुरू होने पर विधायक को बधाई दी। विधायक ने कहा कि, यदि अवैध खनन में वाहन पकड़ा गया तो मदद नहीं करूंगा। इसलिए कोई भी अवैध खनन न करें।होली मिलन समारोह में विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि बड़ी मुश्किल से कोसी और दाबका नदी में फिर से खनन कार्य के लिए खुलवाई है। जब रेत बजरी का दाम सही मिल रहा है तो अवैध खनन करने की क्या जरूरत है। इसके बावजूद अवैध खनन करते हुए वाहन पकड़ा गया तो छुड़वाने के लिए कोई उनके पास न आए। मैं न तो गाड़ी छुड़वाऊंगा और न ही डीएफओ से जुर्माना कम करा पाऊंगा। सबको रोजगार देने वाले खनन के इस पेशे को बदनाम न होने दें।