Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Dec 2022 4:23 pm IST


जसपुर विधायक ने प्रदेश सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप


जसपुर :  विधायक आदेश चौहान ने भाजपा प्रदेश सरकार पर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में विधानसभा सत्र में भाग लेकर लौटे विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उन्होंने विधानसभा सत्र में प्रश्न लगाकर क्षेत्र के विकास कार्यों की सूचना मांगी थी। कॉर्बेट नेशनल पार्क में पतरामपुर वन रेंज से पर्यटकों के लिए गेट खोलने की मांग की थी। उन्हें बताया कि सरकार की कोई योजना नहीं है। नहरों की सफाई और मरम्मत कराने की मांग की थी। जवाब में सरकार ने कहा कि सफाई-मरम्मत करा दी गई है। अब कोई योजना नहीं है। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में तेंदुए का आतंक है। तेंदुए किसानों पर लगातार हमले कर रहे हैं। घायलों के इलाज के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है। श्मशान घाट, कब्रिस्तान की चहारदीवारी कराने के लिए मांग की थी।