Read in App


• Wed, 9 Jun 2021 10:06 am IST


पृथ्वीराज चौहान के आदर्शों पर चलने का जताया संकल्प


हरिद्वार । बहादराबाद स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक पर बड़ी संख्या में युवाओं ने एकजुट होकर पृथ्वीराज चौहान  की जयंती के उपलक्ष में  चौराहे की सफाई एवं मूर्ति की धुलाई की। युवाओं ने पृथ्वीराज चौहान चौक के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए भारत के उस महान नायक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर युवाओं ने पृथ्वीराज चौहान के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश सह मंत्री मोहित चौहान ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान भारत देश के अद्वितीय महानायक एवं भारतीय सभ्यता संस्कृति के संरक्षक, सनातन धर्म के रक्षक थे ।
जिन्होंने अपने पराक्रम के बल पर देश को लूटपाट करने वाले,देश पर कुदृष्टि डालने वाले लोगों को सबक सिखाया,गौरी को अपनी शब्दभेदी बाण कला से पराजित किया।  उन्होंने भारतीय सभ्यता संस्कृति को बचाए रखने के लिए अपने प्राणों की चिंता नहीं की।  इस अवसर पर पृथ्वीराज चौहान के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए युवाओं ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर इशू, अंशुल,हिमांशु,अक्षु, शिवा, अर्जित चौहान, अर्जुन चौहान,अखिल सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।