श्रीनगर: लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से पौड़ी के एक जवान का निधन हो गया है. जवान के निधन की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि जवान पार्थिव शरीर कल यानी 5 अप्रैल को पैतृक गांव पहुंचेगा. जिसके बाद श्रीनगर में अलकनंदा नदी तट पर जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.जानकारी के मुताबिक, पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक के कुसली गांव का जवान संजय रावत को लेह में हार्ट अटैक आने से निधन हो गया है. जवान के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट आया है. जवान संजय रावत के निधन से उसकी 5 साल की बेटी और 6 माह के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है. जवान बीते 13 सालों से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे.