Read in App


• Mon, 27 Jan 2025 3:12 pm IST


एनएसएस विशेष शिविर का समापन


बागेश्वर (गरुड़)। राजकीय बालिका इंटर कालेज पाये का एनएसएस का विशेष शिविर का समापन हो गया है। जिला समन्वय राजीव निगम ने शिविरार्थियों से शिविर में सीखे गुणों को आत्मसात करने का आहवाहन किया। कॅरियर काउसिंलिग करते हुए स्वास्थ्य विभाग से राजेश खुल्वे, कुर्माचल बैंक के प्रबंधक पवन त्रिपाठी एवं भगवती प्रसाद जोशी ने विस्तार से चर्चा परिचर्चा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सीमा नयाल ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर बबिता बिष्ट, प्रेमा भट्ट, डॉ. प्रतिभा जोशी ने विचार रखे। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। उन्हें पुरस्कृत किया गया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी कुसमलता ने किया।