Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Dec 2022 1:30 pm IST


बदरी-केदार में चल रहे विकास कार्यों की मुख्य सचिव ने की समीक्षा, कामों में तेजी लाने के निर्देश


देहरादून: मुख्य सचिव एसएस संधू ने बुधवार 30 नवंबर को सचिवालय में केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य और बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्यों की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने कहा कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दोनों में बर्फ पड़ने से पहले पूर्ण किए जाने वाले कार्यों को निर्धारित समयसीमा तक पूरा कर लिए जाएं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांट्रेक्टर का पैसा किसी भी हाल में रुकना नहीं चाहिए, कांट्रेक्टर का भुगतान समय पर किया जाए, जो कार्य देर से शुरू हुए हैं या अभी तक शुरू ही नहीं हो पाए हैं, उनकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए.मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि बदरीनाथ में रिवरफ्रंट डेवलपमेंट के कामों को अगले सीजन में नदी का जल स्तर बढ़ने से पहले पानी के स्तर से ऊपर तक पूर्ण कर लिया जाए, जिससे बाद में कार्य बाधित न हो. उन्होंने कार्यों में आ रही समस्याओं से उन्हें अवगत कराए जाने के भी निर्देश दिए , ताकि समस्याओं का शीघ्र से शीघ्र निस्तारण किया जा सके.उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण लेबर कम होने से जो समस्याएं आ रही हैं, इसके लिए अन्य राज्यों से भी लेबर की व्यवस्था की जाए. साथ ही पीडब्ल्यूडी अपनी विभागीय लेबर और टेक्निकल लेबर की भी व्यवस्था करे. अगली यात्रा शुरू होने से पहले जो कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण होने हैं, उन कार्यों पर उपलब्ध लेबर को शिफ्ट कर प्राथिमकता के आधार पर कार्यों को पूर्ण किया जाए. इस दौरान सचिव सचिन कुर्वे सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.